डाकघर अपने ग्राहकों को कई तरह की बैंकिंग सेवाएं मुहैया कराता है, जिनमें आरडी भी शामिल है।
Image Source : India Postआरडी यानी रिकरिंग डिपोडिट स्कीम में हर महीने एक फिक्स अमाउंट जमा करना होता है।
Image Source : India Postपोस्ट ऑफिस में आरडी स्कीम पर अभी 6.7 प्रतिशत का सालाना ब्याज मिल रहा है।
Image Source : India Postपोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम में कम से कम 100 रुपये का निवेश किया जा सकता है। इसमें अधिकतम निवेश की कोई लिमिट नहीं है।
Image Source : India Postडाकघर की आरडी स्कीम 5 साल यानी 60 महीने में मैच्यॉर होती है।
Image Source : India Postपोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम में हर महीने 10,000 रुपये जमा करें तो मैच्यॉरिटी पर कुल 7,13,659 रुपये मिलेंगे।
Image Source : India PostNext : PNB में 180 दिनों की FD में ₹2,00,000 जमा करें तो मैच्यॉरिटी पर कितने रुपये मिलेंगे