Post Office की RD यानी रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम में सिर्फ 100 रुपये से खाता खुलवाया जा सकता है।
Image Source : Reuters पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम में अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है।
Image Source : Reuters पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम 60 महीने (5 साल) में मैच्यॉर होती है।
Image Source : Reuters पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम पर अभी 6.7 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है।
Image Source : Reuters यहां हम जानेंगे कि पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम में 60 महीने कर 10 10 हजार रुपये जमा करें तो मैच्यॉरिटी पर कितने रुपये मिलेंगे।
Image Source : Reuters Post Office की RD स्कीम में 60 महीने तक ₹10,000 जमा करें तो मैच्यॉरिटी पर कुल 7,13,659 रुपये मिलेंगे।
Image Source : Reuters Next : स्टॉक मार्केट धड़ाम लेकिन इन 5 म्यूचुअल फंड ने 6 महीने में दिया 19% तक रिटर्न