भारतीय डाक की बचत योजनाओं में 5 साल की आरडी स्कीम (नेशनल सेविंग्स रेकरिंग डिपोजिट अकाउंट) बेहद पॉपुलर है।
Image Source : FILE इस आरडी (रेकरिंग डिपोजिट) स्कीम में अभी 6.7% सालाना ब्याज (तिमाही चक्रवृद्धि) मिल रहा है।
Image Source : FILE इस आधार पर जब कोई Post Office की RD स्कीम में ₹4000 मंथली पांच साल तक जमा करता है तो कैलकुलेशन के मुताबिक, आखिर में उसे कुल ₹2,85,459 मिलेंगे।
Image Source : FILE पांच साल में आपके द्वारा किया गया कुल निवेश रकम ₹2,40,000 होगा, और इस निवेश के बदले रिटर्न के तौर आपको ₹45,459 मिलेंगे।
Image Source : FILE नेशनल सेविंग्स रेकरिंग डिपोजिट अकाउंट में जमा पैसों के आधार पर आप संबंधित डाकघर में पासबुक के साथ लोन एप्लिकेशन लेटर जमा करके लोन के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं। हांस इसके कुछ नियम और शर्त फॉलो होंगे।
Image Source : FILE Next : How to become rich : 10 रुपये डेली बचाकर करें शुरुआत, SIP से जमा होंगे ₹11,00,00,000, जानें कैलकुलेशन