Post Office की RD अकाउंट में मंथली ₹1000 जमा करेंगे तो मेच्योरिटी पर कितना फंड होगा तैयार?

Post Office की RD अकाउंट में मंथली ₹1000 जमा करेंगे तो मेच्योरिटी पर कितना फंड होगा तैयार?

Image Source : FILE

पोस्ट ऑफिस में 5 साल की एक खास रेकरिंग डिपोजिट (आरडी) स्कीम है, जिसमें हर महीने एक छोटी रकम भी निवेश की जा सकती है।

Image Source : FILE

इस पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम में मौजूदा समय में 6.7 प्रतिशत सालाना ब्याज (तिमाही चक्रवृद्धि) मिल रहा है।

Image Source : FILE

अगर आप Post Office की RD स्कीम में ₹1000 मंथली पांच साल तक जमा करते हैं तो कैलकुलेशन के मुताबिक, मेच्योरिटी पर कुल ₹71,369 का फंड तैयार हो जाएगा।

Image Source : FILE

कैलकुलेशन के मुताबिक, पांच साल में आपकी तरफ से कुल निवेश रकम ₹60,000 होगी, और इस निवेश के बदले रिटर्न के तौर आपको 11,369 रुपये मिलेंगे।

Image Source : FILE

पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम में निवेश पर आप संबंधित डाकघर में पासबुक के साथ लोन एप्लिकेशन लेटर जमा करके लोन सुविधा का भी लाभ ले सकते हैं।

Image Source : FILE

Next : SBI में 180 दिनों की FD में ₹3,00,000 जमा करें तो मैच्यॉरिटी पर कितने रुपये मिलेंगे