पोस्ट ऑफिस की रेकरिंग डिपोजिट स्कीम काफी पॉपुलर है। इसमें आसानी से अकाउंट ओपन कराया जा सकता है और छोटी रकम से भी शुरुआत कर सकते हैं।
Image Source : FILE पोस्ट ऑफिस की 5 साल वाली रेकरिंग डिपोजिट यानी आरडी स्कीम में फिलहाल 6.7 प्रतिशत सालाना ब्याज दर ऑफर किया जा रहा है।
Image Source : FILE इस आधार पर जब आप हर महीने 5555 रुपये आरडी स्कीम में जमा करते हैं तो कैलकुलेशन के मुताबिक, पांच साल बाद मेच्योरिटी अमाउंट 3,96,439 रुपये हो जाएगा।
Image Source : FILE इस कुल मेच्योरिटी अमाउंट में आपके द्वारा निवेश की गई राशि 3,33,300 रुपये होगी, जबकि ब्याज के तौर पर 63,139 रुपये रिटर्न मिलेगा।
Image Source : FILE आप चाहें तो तीन साल बाद इस आरडी स्कीम से बाहर निकल सकते हैं लेकिन फिर आपको सेविंग अकाउंट पर लागू ब्याज ही मिलेगा। यानी ब्याज कम मिलेगा। इसलिए इसमें बने रहने में ही समझदारी है।
Image Source : FILE Next : 10 साल में चाहिए 1 करोड़ रुपये? करें यह काम