Post Office की 5 साल वाली RD में ₹7777 मंथली डिपोजिट करेंगे तो मेच्योरिटी पर रिटर्न कितना मिलेगा?

Post Office की 5 साल वाली RD में ₹7777 मंथली डिपोजिट करेंगे तो मेच्योरिटी पर रिटर्न कितना मिलेगा?

Image Source : FILE

पोस्ट ऑफिस की पांच साल वाली आरडी स्कीम में चाहे जितनी हो मर्जी उतने अकाउंट खोले जा सकते हैं।

Image Source : FILE

पोस्ट ऑफिस की पांच साल वाली आरडी स्कीम में फिलहाल 6.7 प्रतिशत का सालाना ब्याज ऑफर किया जा रहा है।

Image Source : FILE

Groww कैलकुलेटर के मुताबिक, पोस्ट ऑफिस की पांच साल वाली आरडी स्कीम में 7777 रुपये हर महीने 6.7 प्रतिशत ब्याज के आधार पर डिपोजिट करने पर मेच्योरिटी पर ब्याज के तौर पर 85,479 रुपये मिलेंगे।

Image Source : FILE

कैलकुलेटर के मुताबिक,पांच साल में आप इस हिसाब से कुल 4,66,620 रुपये निवेश करेंगे और मेच्योरिटी पर आपको कुल 5,52,099 रुपये मिलेंगे।

Image Source : FILE

12 किस्तें जमा करने और अकाउंट को 1 साल तक जारी रखने के बाद अगर बंद नहीं किया जाता है तो जमाकर्ता खाते में जमा शेष राशि का 50% तक लोन सुविधा का लाभ उठा सकता है।

Image Source : FILE

Next : Wealth Creator Stocks: इन 5 शेयरों ने निवेशकों को किया मालामाल, दिया 200% तक रिटर्न