पोस्ट ऑफिस में 5 साल वाली रेकरिंग डिपोजिट स्कीम में आप हर महीने पैसे जमा कर सकते हैं। फिलहाल इस स्कीम पर 6.7 प्रतिशत का सालाना ब्याज मिलता है।
Image Source : FILE अगर आप इस स्कीम में आज से हर महीने 1111 रुपये 5 साल तक जमा करते हैं तो Groww के पोस्ट ऑफिस आरडी कैलकुलेटर के मुताबिक मेच्योरिटी पर आपको ब्याज के तौर पर 12,627 रुपये मिलेंगे।
Image Source : FILE यानी आप 1111 रुपये हर महीने के हिसाब से आप पांच साल में कुल 66,660 रुपये निवेश करेंगे और इसी तरह मेच्योरिटी पर आपको कुल 79,287 रुपये मिलते हैं।
Image Source : FILE पोस्ट ऑफिस में 5 साल वाली आरडी स्कीम में 12 किस्तें जमा करने और अकाउंट को 1 वर्ष तक जारी रखने के बाद बंद नहीं किया जाता है, जमाकर्ता खाते में शेष राशि के 50% तक ऋण सुविधा का लाभ उठा सकता है।
Image Source : FILE पोस्ट ऑफिस में 5 साल वाली रेकरिंग डिपोजिट स्कीम के तहत चाहें जितनी मर्जी हो अकाउंट खोल सकते हैं।
Image Source : FILE Next : 5,00,000 रुपये जमा करने के लिए कितने हजार की SIP करें, जानें