

आरडी यानी रिकरिंग डिपोजिट एक छोटी बचत स्कीम है, जिसमें हर महीने एक फिक्स राशि जमा की जाती है।
Image Source : India Postपोस्ट ऑफिस अपने ग्राहकों को आरडी स्कीम पर 6.7 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है।
Image Source : India Postपोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम 60 महीने (5 साल) में मैच्यॉर होती है।
Image Source : India Postआज हम जानेंगे कि पोस्ट ऑफिस की आरडी में हर महीने 3500 रुपये जमा करें तो मैच्यॉरिटी पर कितने रुपये मिलेंगे।
Image Source : India Postपोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम में हर महीने 3500 रुपये जमा करें तो मैच्यॉरिटी पर कुल 2,49,776 रुपये मिलेंगे।
Image Source : India Postइसमें आपके निवेश के 2,10,000 रुपये और ब्याज के 39,776 रुपये शामिल हैं।
Image Source : India Postडिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी प्रकार के निवेश से पहले या वित्तीय जोखिम लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के जोखिम के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।
Image Source : FileNext : HDFC Bank से ₹7.50 लाख पर्सनल लोन 5 साल के लिए लेने पर कितनी बनेगी EMI?