पोस्ट ऑफिस में 5 साल की एक आरडी स्कीम (नेशनल सेविंग्स रेकरिंग डिपोजिट अकाउंट) है जिसमें आप हर महीने एक रकम जमा कर सकते हैं।
Image Source : FILEपोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपोजिट यानी Post Office RD स्कीम में मौजूदा समय में 6.7 प्रतिशत सालाना ब्याज (तिमाही चक्रवृद्धि) ऑफर किया जा रहा है।
Image Source : FILEअगर आप Post Office की RD स्कीम में ₹2100 मंथली 60 महीने या 5 साल तक जमा करते हैं तो कैलकुलेशन के मुताबिक, मेच्योरिटी पर आपको कुल ₹1,49,868 मिलेंगे।
Image Source : FILEइसका मतलब पांच साल में आपकी तरफ से कुल निवेश रकम ₹1,26,000 होगी। इस निवेश के बदले रिटर्न के तौर आपको ₹ 23,868 मिलेंगे।
Image Source : FILEपोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपोजिट स्कीम में निवेश पर आप संबंधित डाकघर में पासबुक के साथ लोन आवेदन जमा कर लोन भी ले सकते हैं।
Image Source : FILENext : सिर्फ 650 है CIBIL Score तब भी SBI से मिल सकता है ये स्पेशल लोन, समझें ₹4 लाख लोन की EMI