डाकघर की पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी PPF एक स्मॉल सेविंग स्कीम है। पीपीएफ में इस समय 7.1 फीसदी सालाना चक्रवृद्धि ब्याज दर मिल रही है।
Image Source : file पीपीएफ में एक वित्त वर्ष में न्यूनतम 500 रुपये और अधिकतम 1,50,000 रुपये जमा करा सकते हैं। यह योगदान किस्तों में या एकमुश्त कर सकते हैं।
Image Source : file आप पीपीएफ में जमा अपने निवेश पर लोन भी ले सकते हैं।
Image Source : file पीपीएफ में निवेश 15 साल में मैच्योर होता है। निवेशक 5 साल बाद एक निकासी भी ले सकता है।
Image Source : file निवेशक मैच्योरिटी की अवधि को 5 साल के लिये आगे भी बढ़ा सकते हैं। ऐसा कई बार किया जा सकता है।
Image Source : file अगर आप मैच्चोरिटी अवधि को आगे बढ़ाते हैं और 30 साल तक 1.5 लाख रुपये सालाना PPF में डालते हैं, तो मैच्योरिटी पर आपको 1,54,50,911 रुपये मिलेंगे।
Image Source : file इस 1.54 करोड़ रुपये की रकम में आपकी निवेश राशि 45 लाख रुपये और ब्याज आय 1,09,50,911 रुपये होगी।
Image Source : file Next : Mutual Fund में एकमुश्त निवेश का अभी गोल्डन टाइम, जानिए SIP से कैसे है यह अलग