Post Office की PPF स्कीम में 30 साल तक 1.5 लाख रुपये सालाना जमा करें तो कितना मिलेगा वापस

Post Office की PPF स्कीम में 30 साल तक 1.5 लाख रुपये सालाना जमा करें तो कितना मिलेगा वापस

Image Source : file
डाकघर की पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी PPF एक स्मॉल सेविंग स्कीम है। पीपीएफ में इस समय 7.1 फीसदी सालाना चक्रवृद्धि ब्याज दर मिल रही है।

डाकघर की पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी PPF एक स्मॉल सेविंग स्कीम है। पीपीएफ में इस समय 7.1 फीसदी सालाना चक्रवृद्धि ब्याज दर मिल रही है।

Image Source : file
पीपीएफ में एक वित्त वर्ष में न्यूनतम 500 रुपये और अधिकतम 1,50,000 रुपये जमा करा सकते हैं। यह योगदान किस्तों में या एकमुश्त कर सकते हैं।

पीपीएफ में एक वित्त वर्ष में न्यूनतम 500 रुपये और अधिकतम 1,50,000 रुपये जमा करा सकते हैं। यह योगदान किस्तों में या एकमुश्त कर सकते हैं।

Image Source : file
आप पीपीएफ में जमा अपने निवेश पर लोन भी ले सकते हैं।

आप पीपीएफ में जमा अपने निवेश पर लोन भी ले सकते हैं।

Image Source : file
पीपीएफ में निवेश 15 साल में मैच्योर होता है। निवेशक 5 साल बाद एक निकासी भी ले सकता है।

पीपीएफ में निवेश 15 साल में मैच्योर होता है। निवेशक 5 साल बाद एक निकासी भी ले सकता है।

Image Source : file
निवेशक मैच्योरिटी की अवधि को 5 साल के लिये आगे भी बढ़ा सकते हैं। ऐसा कई बार किया जा सकता है।

निवेशक मैच्योरिटी की अवधि को 5 साल के लिये आगे भी बढ़ा सकते हैं। ऐसा कई बार किया जा सकता है।

Image Source : file
अगर आप मैच्चोरिटी अवधि को आगे बढ़ाते हैं और 30 साल तक 1.5 लाख रुपये सालाना PPF में डालते हैं, तो मैच्योरिटी पर आपको 1,54,50,911 रुपये मिलेंगे।

अगर आप मैच्चोरिटी अवधि को आगे बढ़ाते हैं और 30 साल तक 1.5 लाख रुपये सालाना PPF में डालते हैं, तो मैच्योरिटी पर आपको 1,54,50,911 रुपये मिलेंगे।

Image Source : file
इस 1.54 करोड़ रुपये की रकम में आपकी निवेश राशि 45 लाख रुपये और ब्याज आय 1,09,50,911 रुपये होगी।

इस 1.54 करोड़ रुपये की रकम में आपकी निवेश राशि 45 लाख रुपये और ब्याज आय 1,09,50,911 रुपये होगी।

Image Source : file
Mutual Fund में एकमुश्त निवेश का अभी गोल्डन टाइम, जानिए SIP से कैसे है यह अलग

Next : Mutual Fund में एकमुश्त निवेश का अभी गोल्डन टाइम, जानिए SIP से कैसे है यह अलग

Click to read more..