पोस्ट ऑफिस की PPF स्कीम में हर महीने ₹10,000 करेंगे निवेश तो मेच्योरिटी पर कितना मिलेगा रिटर्न?

पोस्ट ऑफिस की PPF स्कीम में हर महीने ₹10,000 करेंगे निवेश तो मेच्योरिटी पर कितना मिलेगा रिटर्न?

Image Source : FILE

पोस्ट ऑफिस पीपीएफ पर फिलहाल 7.1 प्रतिशत का सालाना ब्याज मिल रहा है।

Image Source : FILE

पीपीएफ 15 साल में मेच्योर होता है। इसमें साल में मैक्सिमम 1.5 लाख रुपये जमा कर सकते हैं।

Image Source : FILE

अगर आप हर महीने 10 हजार रुपये जमा करते हैं तो मेच्योरिटी यानी 15 साल बाद कुल रिटर्न कुल 32,54,567 रुपये मिलेगा।

Image Source : FILE

32,54,567 रुपये में आपके द्वारा निवेश राशि 18,00,000 होगी और ब्याज की रकम 14,54,567 रुपये रिटर्न के तौर पर शामिल है।

Image Source : FILE

ध्यान रहे पीपीएफ अकाउंट पोस्ट ऑफिस या बैंक में से किसी एक जगह ही खोला जा सकता है।

Image Source : FILE

Next : SBI की 400 दिन वाली स्पेशल FD में डालें 5 लाख तो कितना मिलेगा रिटर्न