Post Office की NSC स्कीम में ₹10,00,000 आज करेंगे जमा तो मेच्योरिटी पर कितना मिलेगा?

Post Office की NSC स्कीम में ₹10,00,000 आज करेंगे जमा तो मेच्योरिटी पर कितना मिलेगा?

Image Source : FILE

पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम के तहत आप चाहे जितनी संख्या में अकाउंट खोलना चाहें खोल सकते हैं।

Image Source : FILE

पोस्ट ऑफिस में नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट्स यानी एनएससी स्कीम में फिलहाल 7.7% सालाना ( वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज, लेकिन परिपक्वता पर देय) ब्याज दर ऑफर किया जा रहा है।

Image Source : FILE

एनएससी स्कीम में जमा की तारीख से पांच वर्ष पूरे होने पर जमा राशि मेच्योर हो जाती है। इस अकाउंट को कुछ खास शर्तों के अलावा 5 वर्ष से पहले बंद नहीं किया जा सकता।

Image Source : FILE

इस आधार पर अगर आप Post Office की NSC स्कीम में ₹10,00,000 आज करेंगे तो कैलकुलेशन के मुताबिक, मेच्योरिटी पर यानी 5 साल बाद कुल ₹14,49,034 मिलेंगे।

Image Source : FILE

कैलकुलेशन के मुताबिक, इसमें आपको ब्याज के तौर पर ₹4,49,034 रिटर्न मिला है।

Image Source : FILE

Next : PNB में 12 महीने की FD में ₹5,00,000 जमा करें तो मैच्यॉरिटी पर कितने रुपये मिलेंगे