Post Office की NSC स्कीम में ₹10,00,000 आज करेंगे जमा तो मेच्योरिटी पर कितना मिलेगा?

Post Office की NSC स्कीम में ₹10,00,000 आज करेंगे जमा तो मेच्योरिटी पर कितना मिलेगा?

Image Source : FILE
पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम के तहत आप चाहे जितनी संख्या में अकाउंट खोलना चाहें खोल सकते हैं।

पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम के तहत आप चाहे जितनी संख्या में अकाउंट खोलना चाहें खोल सकते हैं।

Image Source : FILE
पोस्ट ऑफिस में नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट्स यानी एनएससी स्कीम में फिलहाल 7.7% सालाना ( वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज, लेकिन परिपक्वता पर देय) ब्याज दर ऑफर किया जा रहा है।

पोस्ट ऑफिस में नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट्स यानी एनएससी स्कीम में फिलहाल 7.7% सालाना ( वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज, लेकिन परिपक्वता पर देय) ब्याज दर ऑफर किया जा रहा है।

Image Source : FILE
एनएससी स्कीम में जमा की तारीख से पांच वर्ष पूरे होने पर जमा राशि मेच्योर हो जाती है। इस अकाउंट को कुछ खास शर्तों के अलावा 5 वर्ष से पहले बंद नहीं किया जा सकता।

एनएससी स्कीम में जमा की तारीख से पांच वर्ष पूरे होने पर जमा राशि मेच्योर हो जाती है। इस अकाउंट को कुछ खास शर्तों के अलावा 5 वर्ष से पहले बंद नहीं किया जा सकता।

Image Source : FILE
इस आधार पर अगर आप Post Office की NSC स्कीम में ₹10,00,000 आज करेंगे तो कैलकुलेशन के मुताबिक, मेच्योरिटी पर यानी 5 साल बाद कुल ₹14,49,034 मिलेंगे।

इस आधार पर अगर आप Post Office की NSC स्कीम में ₹10,00,000 आज करेंगे तो कैलकुलेशन के मुताबिक, मेच्योरिटी पर यानी 5 साल बाद कुल ₹14,49,034 मिलेंगे।

Image Source : FILE
कैलकुलेशन के मुताबिक, इसमें आपको ब्याज के तौर पर ₹4,49,034 रिटर्न मिला है।

कैलकुलेशन के मुताबिक, इसमें आपको ब्याज के तौर पर ₹4,49,034 रिटर्न मिला है।

Image Source : FILE
PNB में 12 महीने की FD में ₹5,00,000 जमा करें तो मैच्यॉरिटी पर कितने रुपये मिलेंगे

Next : PNB में 12 महीने की FD में ₹5,00,000 जमा करें तो मैच्यॉरिटी पर कितने रुपये मिलेंगे

Click to read more..