पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (एनएससी) एक खास सेविंग स्कीम है जो 5 साल की पीरियड के लिए होती है।
Image Source : FILE पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (एनएससी) में फिलहाल 7.7% सालाना ब्याज ऑफर हो रहा है।
Image Source : FILE इस आधार पर नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम में ₹7,00,000 डिपोजिट करेंगे तो पांच साल बाद कैलकुलेशन के मुताबिक, आपको कुल ₹10,14,323.66 मिलेंगे।
Image Source : FILE कैलकुलेशन के आधार पर इस डिपोजिट के बदले आपको ब्याज या रिटर्न के तौर पर ₹3,14,323.66 मिलेंगे।
Image Source : FILE एनएससी के तहत किसी भी संख्या में खाते खोले जा सकते हैं और चाहे जितनी मर्जी हो पैसे निवेश कर सकते हैं।
Image Source : FILE Next : SBI से ₹9,00,000 पर्सनल लोन 3 साल के लिए लेने पर EMI कितनी बनेगी? जानें ब्याज अमाउंट