पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट यानी एनएससी एक छोटी बचत योजना है।
Image Source : file इसमें 7.7 प्रतिशत का वार्षिक चक्रवर्ती ब्याज निवेशकों को दिया जा रहा है।
Image Source : file NSC की खास बात यह है कि निवेश के दौरान तय ब्याज दर पूरी निवेशित अवधि के दौरान समान रहता है।
Image Source : file अगर आप इस ब्याज दर पर 5,00,000 लाख रुपये 5 वर्ष के लिए निवेश करते हैं तो आपको मैच्योरिटी पर 7,24,516 रुपये मिलेंगे।
Image Source : file निवेश की अवधि के दौरान आपको 5 लाख के निवेश पर 2,24,516 रुपये फायदा होगा।
Image Source : file Next : Nestle India का 26000 वाला स्टॉक मिल रहा 2600 में, जानें 1,00,000 रुपये में कितने आएंगे शेयर