पोस्ट ऑफिस की स्कीम किसान विकास पत्र एक तय समय में निवेशकों का पैसा डबल करती है।
Image Source : pixabay इस समय पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में 7.5 फीसदी सालाना चक्रवृद्धि ब्याज दर मिल रही है।
Image Source : pixabay इस स्कीम में एकमुश्त राशि निवेश की जाती है। यह योजना पहले विशेष रूप से किसानों के लिए लायी गई थी। अब यह सबके लिए उपलब्ध है।
Image Source : pixabay किसान विकास पत्र निवेशकों का पैसा 115 महीने यानी 9 साल और 7 महीने में डबल कर रही है।
Image Source : pixabay किसान विकास पत्र में न्यूनतम 1000 रुपये डाल सकते हैं। अधिकतम निवेश राशि की कोई सीमा नहीं है।
Image Source : pixabay इस स्कीम में सिंगल अकाउट, जॉइंट अकाउंट (3 लोगों तक), नाबालिग की ओर से अभिभावक और 10 साल से ऊपर का नाबालिग अपने नाम पर खाता खोल सकता है।
Image Source : pixabay किसान विकास पत्र के तहत कितने भी अकाउंट खोले जा सकते हैं।
Image Source : pixabay खाताधारक की मृत्यु हो जाने पर यह अकाउंट दूसरे व्यक्ति को ट्रांसफर भी हो सकता है।
Image Source : pixabay Next : पोस्ट ऑफिस RD में हर महीने ₹3000 डालेंगे तो 5 साल में कितना मिलेगा रिटर्न?