अगर आप भी बिना नौकरी इनकम या बिना बूढ़े हुए पेंशन चाहते हैं तो स्कीम काफी काम की है
Image Source : File यह डाकघर की मंथली इनकम स्कीम यानि एमआईएस स्कीम है, जिसमें एक मुश्त निवेश पर रेगुलर इनकम मिलती है
Image Source : file इस स्कीम से आपको नौकरी करते हुए भी सेकेंड इनकम का सहारा मिलता है
Image Source : file आइए जानते हैं इस मंथली इनकम स्कीम के बारे में
Image Source : file आप एक बार कोई एकमुश्त राशि का निवेश करके हर महीने ब्याज के रूप में मंथली इनकम हासिल कर सकते हैं
Image Source : File जनवरी-मार्च 2023 के लिए ब्याज दर 7.1 फीसदी ब्याजदर तय की गई है
Image Source : File डाकघर की एमआईएस के लिए लॉक-इन पीरियड 5 वर्ष का है। आप मैच्योरिटी के बाद निवेश की गई राशि को निकाल सकते हैं या इसे दोबारा निवेश कर सकते हैं
Image Source : file इस बार के बजट में इसमें अधिकतम निवेश सीमा एकल खाते के लिए 4.5 लाख रुपये से बढ़ाकर 9 लाख रुपये और संयुक्त खाते के लिए 15 लाख रुपये की गई है
Image Source : file 15 लाख के निवेश के बाद ब्याज के रूप में करीब 8,875 रुपये की मासिक आय हासिल की जा सकती है
Image Source : file 15 लाख के निवेश के बाद ब्याज के रूप में करीब 8,875 रुपये की मासिक आय हासिल की जा सकती है
Image Source : file Next : नहीं बढ़ेगी आपके लोन की EMI, बस बैंक को चिट्ठी में लिख भेजें ये बात