पोस्ट ऑफिस में उपलब्ध भारत सरकार की एक खास स्कीम है- महिला सम्मान बचत पत्र। इस स्कीम में दो साल की लॉक इन पीरियड होती है।
Image Source : FILE महिला सम्मान बचत पत्र 2023 स्कीम में मिनिमम 1000 रुपये और मैक्सिमम 2 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं।
Image Source : FILE महिला सम्मान बचत पत्र 2023 स्कीम में फिलहाल सरकार 7.5 प्रतिशत सालाना ब्याज ऑफर कर रही है।
Image Source : FILE स्कीम में अगर कोई महिला आज की तारीख में दो लाख रुपये का निवेश करती है तो कैलकुलेशन के मुताबिक, मेच्योरिटी पर कुल 2,32,044 रुपये मिलेंगे।
Image Source : FILE मेच्योरिटी की कुल राशि में 32,044 रुपये ब्याज के तौर पर मिली राशि शामिल है।
Image Source : FILE Next : क्या है SBI की ग्रीन FD? यहां आपको मिलेगा ज्यादा ब्याज