पोस्ट ऑफिस अपने ग्राहकों को निवेश पर बैंकों की तुलना में ज्यादा आकर्षक रिटर्न दे रहा है।
Image Source : India Post पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र (केवीपी) स्कीम पर 7.5% का ब्याज मिल रहा है।
Image Source : India Post इस स्कीम में 1000 रुपये के शुरुआती निवेश से जितना मर्जी उतना पैसा जमा कराया जा सकता है।
Image Source : India Post इस स्कीम की सबसे खास बात ये है कि इसमें आपका पैसा मैच्यॉरिटी पर सीधे डबल हो जाता है।
Image Source : India Post ये स्कीम 115 महीने (9 साल और 7 महीने) में मैच्यॉर हो जाती है।
Image Source : India Post अगर आप इस स्कीम में 5 लाख रुपये जमा करते हैं तो मैच्यॉरिटी पर आपको सीधे-सीधे 10 लाख रुपये मिलेंगे।
Image Source : India Post Next : भारतीय रुपये की आज पड़ोसी मुल्कों की मुद्रा के सामने क्या है हैसियत? समझें ₹1 के मुकाबले कितनी है वैल्यू