देश के दिग्गज बैंकों को टक्कर देने के लिए पोस्ट ऑफिस कई तरह की शानदार स्कीम चला रहा है।
Image Source : Reuters पोस्ट ऑफिस का किसान विकास पत्र एक लंबी अवधि की स्कीम है, जिसमें अभी 7.5 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है।
Image Source : Reuters इस स्कीम में न्यूनतम 1000 रुपये और अधिकतम 100 रुपये के गुणांक में कितनी भी रकम जमा कर सकते हैं।
Image Source : Reuters पोस्ट ऑफिस की केवीपी स्कीम 115 महीने यानी 9 साल और 7 महीने में मैच्यॉर हो जाती है।
Image Source : Reuters इस स्कीम की सबसे खास बात ये है कि इसमें आप चाहे कितने रुपये भी जमा करें, मैच्यॉरिटी पर आपको सीधे डबल पैसा मिलता है।
Image Source : Reuters पोस्ट ऑफिस की केवीपी स्कीम में 5 लाख रुपये जमा कराएं तो मैच्यॉरिटी पर आपको 10 लाख रुपये मिलेंगे।
Image Source : Reuters Next : PNB में 401 दिनों की FD में ₹4,00,000 जमा करें तो मैच्यॉरिटी पर कितने रुपये मिलेंगे