पोस्ट ऑफिस अपने ग्राहकों को 1,2,3 और 5 साल का टाइम डिपॉजिट ऑफर करता है। इसे हम FD के नाम से भी जानते हैं।
Image Source : file पोस्ट ऑफिस की 24 महीने यानी 2 साल की एफडी में 7 फीसदी ब्याज दर मिल रही है।
Image Source : file अगर आप पोस्ट ऑफिस की 24 महीने की एफडी में 5 लाख रुपये डालते हैं, तो मैच्योरिटी पर आपको 5,74,441 रुपये मिलेंगे।
Image Source : file अगर इस एफडी में आप 10 लाख रुपये जमा करते हैं, तो 2 साल बाद आपको 11,48,882 रुपये मिलेंगे।
Image Source : file पोस्ट ऑफिस की 5 साल की एफडी में सबसे अधिक 7.5 फीसदी ब्याज मिल रहा है।
Image Source : file Next : यहां 5 रुपये में मिल रहा 2 लीटर पेट्रोल, डीजल का रेट सुन लिया तो खुला रह जाएगा मुंह