पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम को हम एफडी स्कीम भी कह सकते हैं। यहां 1,2,3 और 5 साल की अवधि के लिए एफडी कराने की सुविधा मिलती है।
Image Source : pixabay इन स्कीम्स में न्यूनतम 1000 रुपये और उसके बाद 100 रुपये के मल्टीपल में निवेश कर सकते हैं। यहां निवेश करने की कोई अधिकतम सीमा नहीं है।
Image Source : file पोस्ट ऑफिस अपनी 1 साल की एफडी पर 6.9 फीसदी, 2 साल की एफडी पर 7 फीसदी, 3 साल की एफडी पर 7.1 फीसदी और 5 साल की एफडी पर 7.5 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है।
Image Source : file आप एक लाख रुपये एक साल की पोस्ट ऑफिस टीडी (FD) में लगाते हैं, तो आपको मैच्योरिटी पर 1,07,081 रुपये मिलेंगे।
Image Source : file आप एक लाख रुपये 2 साल की पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट में लगाते हैं, तो मैच्योरिटी पर आपको 1,14,888 रुपये मिलेंगे।
Image Source : file आप 3 साल की पोस्ट ऑफिस टीडी में एक लाख रुपये लगाते हैं, तो मैच्योरिटी पर आपको 1,23,508 रुपये मिलेंगे।
Image Source : file आप 5 साल की पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम में एक लाख रुपये लगाते हैं, तो मैच्योरिटी के समय आपको 1,44,995 रुपये मिलेंगे।
Image Source : file Next : Post Office RD में 2,500 रुपये प्रति महीने जमा करने पर 5 वर्ष में कितना मिलेगा रिटर्न?