Post Office की इस स्कीम में 5 साल के लिए ₹5,00,000 करेंगे डिपोजिट तो कितना मिलेगा?

Post Office की इस स्कीम में 5 साल के लिए ₹5,00,000 करेंगे डिपोजिट तो कितना मिलेगा?

Image Source : FILE

पोस्ट ऑफिस में फिक्स्ड डिपोजिट की तरह एक खास स्कीम है टाइम डिपोजिट (टीडी) स्कीम। यह 1 साल, 2 साल, 3 साल और 5 साल के विकल्पों के साथ उपलब्ध है।

Image Source : FILE

पोस्ट डिपोजिट टाइम डिपोजिट अकाउंट यानी पोस्ट ऑफिस एफडी अकाउंट खोलना काफी आसान है। इसमें निवेश की राशि बिल्कुल सुरक्षित होती है।

Image Source : FILE

मौजूदा समय में 5 साल वाली टाइम डिपोजिट स्कीम या एफडी स्कीम पर 7.5% सालाना ब्याज ऑफर किया जा रहा है।

Image Source : FILE

5 साल वाली टाइम डिपोजिट स्कीम में ₹5,00,000 डिपोजिट करेंगे तो आपको कैलकुलेशन के मुताबिक, मेच्योरिटी पर यानी पांच साल बाद कुल ₹7,24,149 मिलेंगे।

Image Source : FILE

कैलकुलेशन के मुताबिक, इस डिपोजिट पर आपको ₹2,24,149 ब्याज राशि के तौर पर रिटर्न मिलेगा।

Image Source : FILE

Next : SBI से 6 साल के लिये लें 6,00,000 रुपये का पर्सनल लोन तो कितने की बनेगी मंथली EMI