पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपोजिट स्कीम ही एफडी स्कीम है। इसमें अकाउंट खोलना काफी आसान है।
Image Source : FILE पोस्ट ऑफिस की 5 साल वाली Time Deposit स्कीम में फिलहाल 7.5 प्रतिशत सालाना ब्याज दर ऑफर किया जा रहा है।
Image Source : FILE इस ब्याज दर के आधार पर 8 लाख रुपये टाइम डिपोजिट स्कीम में जमा करते हैं तो कैलकुलेशन के मुताबिक,पांच साल बाद मेच्योरिटी अमाउंट 11,59,958 रुपये बनेगा।
Image Source : FILE मेच्योरिटी अमाउंट 11,59,958 रुपये में जमा की गई राशि के अलावा ब्याज के तौर पर मिली 3,59,958 रुपये की राशि शामिल है।
Image Source : FILE पोस्ट ऑफिस टाइम डिपोजिट स्कीम यानी एफडी स्कीम में 1, 2, 3 और पांच साल के लिए निवेश की सुविधा मिलती है।
Image Source : FILE Next : Post Office RD से 10 साल में बनना है करोड़पति? जानिए तरीका