पोस्ट ऑफिस एफडी या टाइम डिपोजिट स्कीम में आसानी से अकाउंट खोल निवेश की शुरुआत की जा सकती है।
Image Source : FILE पोस्ट ऑफिस की 5 साल वाली FD या Time Deposit स्कीम में मौजूदा समय में 7.5 प्रतिशत सालाना ब्याज दर मिल रहा है।
Image Source : FILE इस ब्याज दर के आधार पर जब आप 15 लाख रुपये टाइम डिपोजिट स्कीम में जमा करते हैं तो कैलकुलेशन के मुताबिक,पांच साल बाद मेच्योरिटी अमाउंट 21,74,922 रुपये बनेगा।
Image Source : FILE इस 21,74,922 रुपये मेच्योरिटी अमाउंट में जमा की गई राशि के अलावा ब्याज के तौर पर मिली 6,74,922 रुपये की राशि शामिल है।
Image Source : FILE पोस्ट ऑफिस टाइम डिपोजिट स्कीम में 1, 2, 3 और पांच साल के लिए निवेश की सुविधा मिलती है। जिसमें ब्याज दर क्रमश: 6.9%, 7.0%, 7.1% और 7.5% है।
Image Source : FILE Next : आज का ₹1500 अगले पांच साल बाद के कितने रुपये के बराबर कहलाएगा? यहां समझें कैलकुलेशन