देश के लाखों गांव में रहने वाले छोटे निवेशकों के बीच पोस्ट ऑफिस की सेविंग स्कीम काफी पॉपुलर है।
Image Source : File पोस्ट ऑफिस की पॉपुलर स्कीम में टाइम डिपॉजिट शामिल है। यह बिल्कुल बैंक के एफडी जैसा है।
Image Source : File इसमें आप 1 साल से लेकर 5 साल के लिए निवेश कर सकते हैं। आप निवेश की शुरुआत सिर्फ 1000 रुपये से कर सकते हैं।
Image Source : File आपको बता दें कि पोस्ट ऑफिस के टाइम डिपॉजिट अकाउंट में 1 साल के डिपॉजिट पर 6.9%, 2 साल के डिपॉजिट पर 7.0% की दर से ब्याज मिल रहा है।
Image Source : File वहीं, 3 साल तक के डिपॉजिट पर 7.1% ब्याज और 5 साल के लिए के डिपॉजिट पर 7.5% की दर से ब्याज मिल रहा है।
Image Source : File इस स्कीम में निवेश कर आप कई बैंकों के एफडी से ज्यादा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं।
Image Source : File 5 साल की टाइम डिपॉजिट पर इनकम टैक्स की धारा 80 सी के के तहत टैक्स छूट भी मिलती है।
Image Source : File Next : पाकिस्तान-58, भारत-33, अमेरिका-8 और फ्रांस-1... आखिर कैसी है यह लिस्ट