Post Office में 5 साल वाली एक गारंटीड रिटर्न वाली सेविंग स्कीम है, इसके तहत आप चाहें तो पत्नी के नाम पोस्ट ऑफिस टाइम डिपोजिट अकाउंट ओपन करा सकते हैं।
Image Source : FILEपोस्ट ऑफिस टाइम डिपोजिट स्कीम के तहत आप 1 साल, 2 साल, 3 साल और पांच साल के लिए पैसे निवेश कर सकते हैं। अलग-अलग अवधि के लिए ब्याज दरें अलग हैं।
Image Source : FILEपोस्ट ऑफिस में 5 साल वाली टाइम डिपोजिट स्कीम में फिलहाल 7.5% ब्याज दर ऑफर किया जा रहा है।
Image Source : FILEअगर आप पत्नी के नाम इस अकाउंट में आज ₹5,00,000 जमा करते हैं तो 7.5% ब्याज के तौर पर आपको ₹2,24,149 मिलेंगे।
Image Source : FILEयानी पांच साल बाद यानी मेच्योरिटी के समय आपको कुल ₹7,24,149 मिलेंगे।
Image Source : FILE5 वर्ष की टाइम डिपोजिट के तहत किया गया निवेश आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80सी के लाभ के लिए पात्र है।
Image Source : FILENext : PNB में 14 दिनों की FD में ₹2,00,000 जमा करें तो मैच्यॉरिटी पर कितने रुपये मिलेंगे