पोस्ट ऑफिस अपने ग्राहकों से 1,2,3 और 5 साल की टाइम डिपॉजिट (TD) स्कीम्स की पेशकश करता है। ये FD की तरह ही होती हैं।
Image Source : file इनमें सबसे ज्यादा ब्याज 5 साल की टीडी में 7.5 फीसदी मिलता है। इनमें आप कितना भी पैसा निवेश कर सकते हैं।
Image Source : file आप चाहें तो मैच्योरिटी के बाद इस अकाउंट को 5 साल के लिये और आगे बढ़ा सकते हैं।
Image Source : file अगर आप 5 साल की TD में 5 लाख रुपये जमा करते हैं, तो मैच्योरिटी पर आपको 7,24,974 रुपये मिलेंगे। इसमें 2,24,974 रुपये आपका रिटर्न होगा।
Image Source : file अगर आप इस टीडी को 5 साल के लिये और आगे बढ़ाते हैं, तो मैच्योरिटी पर आपको 10,51,175 रुपये मिलेंगे। इस तरह आपका रिटर्न 5,51,175 रुपये हो जाएगा।
Image Source : file Next : HDFC Bank से ₹20 लाख होम लोन 10 साल के लिए लेने पर कितना बनेगा ब्याज? कितनी देनी होगी EMI