आज के इस आधुनिक समय में भी देश का एक बड़ा तबका सुरक्षित निवेश के लिए एफडी यानी फिक्स्ड डिपॉजिट को चुनता है।
Image Source : India Postअगर आप भी एफडी में निवेश करने का प्लान बना रहे हैं तो आपको पोस्ट ऑफिस में बैंकों की तुलना में बेहतर रिटर्न मिल सकता है।
Image Source : India Postपोस्ट ऑफिस भी बैंकों की तरह एफडी खाते खोलता है, लेकिन पोस्ट ऑफिस की एफडी को टीडी यानी टाइम डिपॉजिट के नाम से जाना जाता है।
Image Source : Freepikपोस्ट ऑफिस में 1 साल से लेकर 5 साल तक की टीडी कराई जा सकती है।
Image Source : Freepikपोस्ट ऑफिस में टीडी पर 6.9 प्रतिशत से लेकर 7.5 प्रतिशत तक का ब्याज मिल रहा है।
Image Source : Freepikपोस्ट ऑफिस में 1 साल की टीडी पर 6.9 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है।
Image Source : Freepikयहां हम जानेंगे कि पोस्ट ऑफिस में 1 साल की टीडी में 4 लाख रुपये जमा कराएं तो मैच्यॉरिटी पर कितने रुपये मिलेंगे।
Image Source : Freepikपोस्ट ऑफिस में 1 साल यानी 12 महीने की टीडी में 4 लाख रुपये जमा करें तो मैच्यॉरिटी पर कुल 4,28,322 रुपये मिलेंगे।
Image Source : FreepikNext : म्यूचुअल फंड में SIP या Lumpsum निवेश से पहले समझ लें ये जरूरी बातें, फायदे में रहेंगे