Post Office की 5 साल की RD में इस समय 6.7 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है। यह तिमाही चक्रवृद्धि ब्याज दर है।
Image Source : file पोस्ट ऑफिस आरडी में न्यूनतम 100 रुपये महीना निवेश कर सकते हैं। अधिकतम की कोई सीमा नहीं है।
Image Source : file निवेशक 3 साल पूरे होने के बाद पोस्ट ऑफिस आरडी को मैच्योरिटी से पहले भी बंद करा सकते हैं। वहीं, मैच्चोरिटी अवधि को 5 साल बाद अगले 5 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है।
Image Source : file अगर आप 5 साल की आरडी में हर महीने 5000 रुपये डालते हैं, तो कुल निवेश राशि 3,00,000 रुपये होगी। इस पर 56,830 रुपये ब्याज बनेगा। इस तरह 5 साल में आपको 3,56,830 रुपये मिलेंगे।
Image Source : file इस आरडी को आप 5 साल और आगे बढ़ाते हैं, तो कुल निवेश राशि 6,00,000 रुपये होगी। इस पर ब्याज 2,54,272 रुपये बनेगा। इस तरह आपको 10 साल में 8,54,272 रुपये मिलेंगे।
Image Source : file हर महीने 10,000 रुपये 10 साल (5+5)के लिये डालें तो कुल निवेश राशि 12,00,000 रुपये होगी। इस पर 5,08,546 रुपये ब्याज बनेगा। इस तरह आपको कुल 17,08,546 रुपये मिलेंगे।
Image Source : file Next : Axis Bank से ₹3 लाख टू व्हीलर लोन 3 साल के लिए लेने पर कितनी बनेगी EMI? ब्याज कितना बनेगा?