पंजाब नेशनल बैंक में डोमेस्टिक टर्म डिपोजिट (इसे एफडी भी कह सकते हैं) स्कीम एक गारंटीड निवेश विकल्प है।
Image Source : FILE सार्वजनिक क्षेत्र का पंजाब नेशनल बैंक फिलहाल 1896 दिनों से लेकर 10 साल तक की टर्म डिपोजिट स्कीम पर सामान्य ग्राहक को 6.50% और सीनियर सिटीजन को 7.30% ब्याज ऑफर कर रहा है।
Image Source : FILE एक सामान्य ग्राहक PNB की 10 साल वाली टर्म डिपोजिट स्कीम में ₹10,00,000 निवेश करता है तो कैलकुलेशन के मुताबिक, उसे मेच्योरिटी पर कुल ₹19,05,559 मिलेंगे।
Image Source : FILE यानी 10 साल वाली टर्म डिपोजिट स्कीम में ₹10,00,000 निवेश पर एक सामान्य कस्टमर को ब्याज के तौर पर ₹9,05,559 मिलेंगे।
Image Source : FILE सीनियर सिटीजन को इसी निवेश पर कैलकुलेट करने पर मेच्योरिटी अमाउंट ₹20,61,469 मिलेंगे। यानी इस निवेश पर ₹10,61,469 इन्हें ब्याज के तौर पर मिलेगा।
Image Source : FILE Next : SBI से ₹4,50,000 पीएम सूर्य घर लोन 5 साल के लिए लेंगे तो कितनी बनेगी EMI? समझें कैलकुलेशन