पंजाब नेशनल बैंक मौजूदा समय में शुरुआती 8.40 प्रतिशत सालाना ब्याज दर पर होम लोन ऑफर कर रहा है।
Image Source : FILE शुरुआती ब्याज दर 8.40 प्रतिशत पर होम लोन उन कस्टमर्स को ही मिल सकता है जिनका सिबिल स्कोर 800 या इससे ज्यादा होता है।
Image Source : FILE 8.40 प्रतिशत पर अगर आप 50 लाख रुपये के होम लोन पर 20 साल के लिए होम लोन पीएनबी से लेते हैं तो कैलकुलेश के मुताबिक, 43,075 रुपये आपकी ईएमआई बनेगी।
Image Source : FILE इस आधार पर लोन पर आप बैंक को 53,38,054 रुपये सिर्फ ब्याज की रकम के रूप में लौटाएंगे।
Image Source : FILE यानी आखिर में बैंक को आप लोन अमाउंट और ब्याज अमाउंट मिलाकर 1,03,38,054 रुपये लौटाएंगे।
Image Source : FILE Next : 1,00,000 रुपये में कितने आएंगे Power Grid के स्टॉक?