₹60,000 है अगर मंथली सैलरी, PNB से 20 साल के लिए मैक्सिमम होम लोन कितना मिलेगा? जानें क्या होगी EMI ?

₹60,000 है अगर मंथली सैलरी, PNB से 20 साल के लिए मैक्सिमम होम लोन कितना मिलेगा? जानें क्या होगी EMI ?

Image Source : FILE

पंजाब नेशनल बैंक फिलहाल 800 से ऊपर के सिबिल स्कोर वाले कस्टमर को 30 लाख रुपये से ज्यादा का होम लोन 8.40 प्रतिशत सालाना ब्याज दर पर उपलब्ध करा रहा है। 750 से ज्यादा सिबिल स्कोर वालों के लिए ब्याज दर 8.45 प्रतिशत है।

Image Source : FILE

कैलकुलेशन के मुताबिक, अगर किसी की मंथली सैलरी 60 हजार रुपये है तो पंजाब नेशनल बैंक से 20 साल के लिए 8.40 प्रतिशत सालाना ब्याज दर पर वह मैक्सिमम 38,30,508 रुपये होम लोन पाने के लिए योग्य होंगे।

Image Source : FILE

अगर आप 38,00,000 रुपये होम लोन लेते हैं तो पीएनबी होम लोन कैलकुलेटर के मुताबिक, 20 साल के लिए आपकी मंथली ईएमआई 32,737 रुपये बनती है।

Image Source : FILE

20 साल में आप लिए गए इस होम लोन पर 40,56,921 रुपये सिर्फ ब्याज के तौर पर चुकाएंगे। इस हिसाब से आप बैंक को कुल 78,56,921 रुपये लौटाएंगे।

Image Source : FILE

होम लोन में ईएमआई के अलावा अगर एक्स्ट्रा रकम भी चुकाते जाएंगे तो कुल लागत में आपको राहत मिलती चली जाएगी।

Image Source : FILE

Next : Senior Citizens FD : सीनियर सिटीजंस को यहां मिल रहा FD पर 9.21% तक रिटर्न