PNB की 2000 दिन की FD में 2,00,000 रुपये जमा करें तो मैच्योरिटी पर कितने मिलेंगे वापस

PNB की 2000 दिन की FD में 2,00,000 रुपये जमा करें तो मैच्योरिटी पर कितने मिलेंगे वापस

Image Source : file

पंजाब नेशनल बैंक एक सरकारी बैंक है। यह बैंक 1896 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी पर सामान्य नागरिकों को 6.50% ब्याज दर ऑफर कर रहा है।

Image Source : file

पीएनबी इस एफडी पर सीनियर सिटीजंस को 7.30 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है।

Image Source : file

इसके अलावा सुपर सीनियर सिटीजंस को बैंक इस एफडी पर 7.30 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है।

Image Source : file

अगर आप पीएनबी से 2000 दिन की एफडी करवाते हैं और उसमें 2 लाख रुपये जमा करते हैं तो मैच्योरिटी पर आपको 2,84,752 रुपये मिलेंगे।

Image Source : file

अगर कोई सीनियर सिटीजन यह एफडी करवाता है तो मैच्योरिटी पर उसे 2,97,290 रुपये मिलेंगे।

Image Source : file

Next : भारत में एक विवाहित महिला कितना सोना अपने पास रख सकती है? जानें पुरुष के लिए नियम