PNB में ₹3,00,000 की FD 300 दिनों के लिए कराने पर मेच्योरिटी पर कितना मिलेगा? समझें कैलकुलेशन

PNB में ₹3,00,000 की FD 300 दिनों के लिए कराने पर मेच्योरिटी पर कितना मिलेगा? समझें कैलकुलेशन

Image Source : FILE

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) फिलहाल 300 दिनों के टर्म डिपोजिट या एफडी पर सामान्य कस्टमर को 7.05 प्रतिशत ब्याज ऑफर कर रहा है।

Image Source : FILE

सीनियर सिटीजन को 300 दिनों के टर्म डिपोजिट या एफडी पर 7.55 प्रतिशत ब्याज दिया जा रहा है।

Image Source : FILE

इस आधार पर कैलकुलेशन के मुताबिक, सामान्य कस्टमर को PNB में ₹3,00,000 की FD 300 दिनों के लिए कराने पर मेच्योरिटी पर ₹3,17,990 मिलेगा।

Image Source : FILE

सीनियर सिटीजन को ₹3,00,000 की एफडी 300 दिनों के लिए कराने पर मेच्योरिटी पर ₹3,19,294 मिलेगा।

Image Source : FILE

यानी कैलकुलेशन के मुताबिक, तीन लाख रुपये की इस एफडी पर सामान्य कस्टमर को ब्याज के तौर पर ₹17,990 और सीनियर सिटीजन को ₹19,294 मिलेगा।

Image Source : FILE

Next : HDFC Bank से 10,00,000 रुपये का पर्सनल लोन 5 साल के लिये लें तो कितने की बनेगी EMI, कितना चुकाएंगे ब्याज