पंजाब नेशनल बैंक यानी पीएनबी फिलहाल शुरुआती 9.80 प्रतिशत सालाना ब्याज की दर पर कार लोन ऑफर कर रहा है।
Image Source : FILE शुरुआती 9.80 प्रतिशत ब्याज पर कार लोन उन कस्टमर्स को मिलता है जिनकी सिबिल स्कोर 800 के आस-पास रहता है।
Image Source : FILE अगर आपको 9.80 प्रतिशत की दर पर 15 लाख रुपये का कार लोन मिल जाता है तो कैलकुलेशन के मुताबिक, आपकी ईएमआई 31,723 रुपये बनेगी।
Image Source : FILE कैलकुलेश के मुताबिक, इस लोन पर आपको कुल 4,03,389 रुपये का ब्याज चुकाना होगा।
Image Source : FILE यानी बैंक को आखिर में लोन अमाउंट और ब्याज की राशि मिलाकर टोटल 19,03,389 रुपये लौटाएंगे।
Image Source : FILE Next : Home Loan: कम ब्याज दर पर तलाश रहे हैं होम लोन! इन बैंकों में कर सकते हैं अप्लाई, फायदे में रहेंगे