पीएनबी यानी पंजाब नेशनल बैंक अभी 9.55 प्रतिशत की शुरुआती ब्याज दर पर नई कार के लिए लोन ऑफर कर रहा है।
Image Source : FILEशुरुआती ब्याज दर पर आपको कार लोन तभी मिलेगा जब आपका क्रेडिट स्कोर या सिबिल स्कोर बेहद शानदार होगा।
Image Source : FILEसिबिल स्कोर की गणना 300 से 900 के बीच की जाती है। बैंक लोन देने का फैसला काफी हद तक आपके सिबिल स्कोर से करते हैं।
Image Source : FILEअगर आप 9.55 प्रतिशत ब्याज पर पीएनबी से ₹8 लाख कार लोन 5 साल के लिए लेते हैं तो कैलकुलेशन के मुताबिक, आपकी मंथली ईएमआई ₹16,821 बनेगी।
Image Source : FILEकैलकुलेशन के मुताबिक, इस कार लोन के बदले आप पांच साल में पीएनबी को ₹2,09,263 सिर्फ ब्याज चुकाएंगे।
Image Source : FILEइसका मतलब हुआ कि पीएनबी को आखिर में कुल ₹10,09,263 रुपये लौटाएंगे। इसमें लोन राशि और ब्याज की राशि शामिल है।
Image Source : FILENext : कौन सी जमीन किसके नाम है, कैसे करें चेक?