₹2,00,000 बाइक लोन PNB से 3 साल के लिए लेते हैं तो कितनी बनेगी EMI? जानें ब्याज अमाउंट

₹2,00,000 बाइक लोन PNB से 3 साल के लिए लेते हैं तो कितनी बनेगी EMI? जानें ब्याज अमाउंट

Image Source : FILE

सैलरीड क्लास के लिए पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) फिलहाल 13% ब्याज दर पर बाइक लोन या टू व्हीलर लोन ऑफर कर रहा है।

Image Source : FILE

इस आधार पर अगर आप 3 साल के लिए पीएनबी से ₹2,00,000 बाइक लोन लेते हैं तो आपकी मंथली ईएमआई ₹6,739 बनेगी।

Image Source : FILE

यानी कैलकुलेशन के मुताबिक, इस लोन पर आप तीन साल में कुल ₹42,596 सिर्फ ब्याज चुकाएंगे।

Image Source : FILE

यानी आप जो भी बाइक या टू व्हीलर खरीद रहे हैं, उसकी कीमत से अतिरिक्त ₹42,596 आपको चुकानी होगी।

Image Source : FILE

इस हिसाब से बैंक को आखिर में आप कुल मिलाकर ₹2,42,596 रुपये लौटाएंगे।

Image Source : FILE

Next : UBI के 333 दिनों की इस स्कीम में ₹3,33,000 करेंगे निवेश तो मेच्योरिटी पर कितना मिलेगा?