पंजाब नेशनल बैंक 400 दिन की एफडी पर सबसे अधिक ब्याज दर ऑफर कर रहा है।
Image Source : pixabay PNB की 400 दिन की FD पर सामान्य नागरिकों को 7.25% ब्याज मिल रहा है। सीनियर सिटीजंस को इस FD पर 7.75 फीसदी और सुपर सीनियर सिटीजंस को 8.05 फीसदी ब्याज मिल रहा है।
Image Source : file अगर कोई सामान्य नागरिक इस एफडी में 5 लाख रुपये डालता है, तो उसे मैच्योरिटी पर 5,40,961 रुपये मिलेंगे।
Image Source : file अगर कोई सुपर सीनियर सिटीजन इस एफडी में 10 लाख रुपये डालते है, तो मैच्योरिटी पर उन्हें 10,91,271 रुपये मिलेंगे।
Image Source : file सुपर सीनियर सिटीजन इस एफडी में 20 लाख रुपये डालते हैं, तो मैच्योरिटी पर उन्हें 21,82,542 रुपये मिलेंगे।
Image Source : file Next : Flipkart की वैल्युएशन दो साल में 5 अरब डॉलर घट गई, जानें वजह और कंपनी पर वॉलमार्ट का स्वामित्व अब कितना?