Amrit Bharat Train की तस्वीरें आई सामने, जनरल किराए में मिलेंगी वंदे भारत जैसी सुविधाएं

Amrit Bharat Train की तस्वीरें आई सामने, जनरल किराए में मिलेंगी वंदे भारत जैसी सुविधाएं

Image Source : एक्स/अश्विनी वैष्णव
Amrit Bharat Train जल्द सरकार की ओर से शुरू की जानी है। इससे पहले इस ट्रेन के अंदर की तस्वीरें आई हैं।

Amrit Bharat Train जल्द सरकार की ओर से शुरू की जानी है। इससे पहले इस ट्रेन के अंदर की तस्वीरें आई हैं।

Image Source : एक्स/अश्विनी वैष्णव
ये एक नॉन एसी ट्रेंन होगी, जिसमें स्पीड बढ़ाने के लिए वंदे भारत ट्रेंन जैसी टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है।

ये एक नॉन एसी ट्रेंन होगी, जिसमें स्पीड बढ़ाने के लिए वंदे भारत ट्रेंन जैसी टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है।

Image Source : एक्स/अश्विनी वैष्णव
इस ट्रेंन में यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए चौड़ी सीटें दी गई है।

इस ट्रेंन में यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए चौड़ी सीटें दी गई है।

Image Source : एक्स/अश्विनी वैष्णव
यात्रियों के हिसाब से यहां चार्जिंग सॉकेट भी दिए गए हैं।

यात्रियों के हिसाब से यहां चार्जिंग सॉकेट भी दिए गए हैं।

Image Source : एक्स/अश्विनी वैष्णव
इसमें वदें भारत की तरह ही आधुनिक शौचालय दिया गया है। इसके साथ सभी बोगियों में सेंसर वाले वाटर टैप दिए गए हैं।

इसमें वदें भारत की तरह ही आधुनिक शौचालय दिया गया है। इसके साथ सभी बोगियों में सेंसर वाले वाटर टैप दिए गए हैं।

Image Source : एक्स/अश्विनी वैष्णव
Muthoot Microfin और सूरज एस्टेट के IPO निवेशकों को बड़ा नुकसान, मोतीसंस ज्वैलर्स आईपीओ ने कराई बंपर कमाई

Next : Muthoot Microfin और सूरज एस्टेट के IPO निवेशकों को बड़ा नुकसान, मोतीसंस ज्वैलर्स आईपीओ ने कराई बंपर कमाई

Click to read more..