Amrit Bharat Train जल्द सरकार की ओर से शुरू की जानी है। इससे पहले इस ट्रेन के अंदर की तस्वीरें आई हैं।
Image Source : एक्स/अश्विनी वैष्णवये एक नॉन एसी ट्रेंन होगी, जिसमें स्पीड बढ़ाने के लिए वंदे भारत ट्रेंन जैसी टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है।
Image Source : एक्स/अश्विनी वैष्णवइस ट्रेंन में यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए चौड़ी सीटें दी गई है।
Image Source : एक्स/अश्विनी वैष्णवयात्रियों के हिसाब से यहां चार्जिंग सॉकेट भी दिए गए हैं।
Image Source : एक्स/अश्विनी वैष्णवइसमें वदें भारत की तरह ही आधुनिक शौचालय दिया गया है। इसके साथ सभी बोगियों में सेंसर वाले वाटर टैप दिए गए हैं।
Image Source : एक्स/अश्विनी वैष्णवNext : Muthoot Microfin और सूरज एस्टेट के IPO निवेशकों को बड़ा नुकसान, मोतीसंस ज्वैलर्स आईपीओ ने कराई बंपर कमाई