जल्द ही आप अपने पीएफ अकाउंट में जमा रकम को UPI के जरिये निकाल पाएंगे।
Image Source : Fileयानी आप Paytm, Google Pay, PhonePe ऐप का इस्तेमाल कर PF का पैसा निकाल पाएंगे।
Image Source : Fileकर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने इस नए विड्रॉल फीचर पर काम करना शुरू कर दिया है। अप्रैल या मई तक इस सुविधा के शुरू होने की उम्मीद है।
Image Source : Fileमिली जानकारी के मुताबिक, यह सुविधा शुरू हो जाने के बाद UPI ऐप पर 'EPFO Withdrawal' का विकल्प दिखाई देने लगेगा।
Image Source : FileUAN नंबर के जरिये पीएफ अंशधारक अपने खाते को यूपीआई से लिंक कर पाएंगे। एक बाद लिंक हो जाने के बाद पैसा निकाल पाएंगे।
Image Source : Fileहालांकि, यह जानकारी अभी नहीं मिली है कि UPI के जरिये कितने पैसे निकालने की अनुमति होगी।
Image Source : FileUPI के जरिये EPF निकासी से क्लेम प्रॉसेस आसान हो जाएगा। अभी पैसा निकालने में कम से कम 2 से 5 दिन लगते हैं।
Image Source : FileNext : अडाणी और कोफोर्ज समेत आज इन शेयरों में दिखी तूफानी तेजी, देखें लिस्ट