PF कटता है तो आपको मुफ्त में मिलते हैं ये 5 बड़े फायदे, जानें और उठाएं लाभ

PF कटता है तो आपको मुफ्त में मिलते हैं ये 5 बड़े फायदे, जानें और उठाएं लाभ

Image Source : File

7 लाख का इंश्योरेंस: आपको शायद यह जानकारी नहीं होगी कि आपके पीएफ खाते पर 7 लाख रुपये का बीमा मुफ्त मिलता है. EDLI (एंप्लॉई डिपॉजिट लिंक्ड इंश्योरेंस) योजना के तहत यह इंश्योरेंस मिलता है। इसका फायदा किसी बीमारी या एक्सीडेंट,मृत्यु के वक्त लिया जा सकता है।

Image Source : File

पीएफ जमा के एवज में लोन: पीएफ खाताधारक को पीएफ बैलेंस पर लोन की सुविधा मिलती है। पीएफ पर लोन की ब्याज दर केवल 1 प्रतिशत होती है। हालांकि, लिए गए लोन को 36 महीनों के भीतर चुकाना होता है।

Image Source : File

होम लोन रीपेमेंट: अगर आप पीएफ खाताधारक हैं तो नया घर खरीदने या घर बनाने के लिए पीएफ बैलेंस का 90 प्रतिशत तक राशि निकाल सकते हैं। पीएफ अकाउंट का इस्तेमाल होम लोन चुकाने के लिए किया जा सकता है और पीएफ बैलेंस के जरिए कोई जमीन भी खरीदा जा सकता है।

Image Source : File

आपात स्थिति के दौरान आंशिक निकासी: कुछ नियमों और शर्तों के अधीन, चिकित्सा या वित्तीय आपात स्थिति के मामले में, ईपीएफओ में जमा रकम से आंशिक निकासी की जा सकती है।

Image Source : File

रिटायरमेंट के बाद पेंशन: 10 साल तक रेगुलर पीएफ खाते में पैसा जमा होते रहने की स्थिति में आपको अपने खाते पर एंप्लॉई पेंशन स्कीम का भी फायदा मिलता है।

Image Source : File

अगर कोई खाताधारक लगातार 10 साल नौकरी में रहता है और उसके खाते में लगातार एक राशि जमा होती रहती है तो एंप्लॉई पेंशन स्कीम 1995 के तहत उसे रिटायरमेंट के बाद पेशन मिलना शुरू हो जाता है।

Image Source : File

Next : आनंद महिंद्रा के इन 5 टिप्स को फॉलो कर नए निवेशक बन सकते हैं अमीर