Petrol Bike vs CNG Bike: पेट्रोल बाइक के मुकाबले सीएनजी बाइक हर महीने कितनी कराएगी बचत, समझें कैलकुलेशन

Petrol Bike vs CNG Bike: पेट्रोल बाइक के मुकाबले सीएनजी बाइक हर महीने कितनी कराएगी बचत, समझें कैलकुलेशन

Image Source : FILE

बजाज ने हाल ही में दुनिया की पहली सीएनजी बाइक Bajaj Freedom 125 CNG पेश की है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 1,10,000 रुपये है।

Image Source : BAJAJ AUTO

मोटरसाइकिल में 2 लीटर का एडिशनल पेट्रोल टैंक भी है, जिससे आप चलते-फिरते सीएनजी से पेट्रोल में और पेट्रोल से सीएनजी में स्विच कर सकते हैं।

Image Source : BAJAJ AUTO

पेट्रोल बाइक और सीएनजी बाइक के खर्च को 1 लीटर पेट्रोल और 1 किलोग्राम सीएनजी के मुकाबले तुलना किया जा सकता है।

Image Source : FILE

बजाज ऑटो के सेविंग कैलकुलेटर के मुताबिक, मान लीजिए आप हर दिन 50 KM का सफर करते हैं और बाइक 40 KM का माइलेज देती है तो ऐसे में अगर एक लीटर पेट्रोल की कीमत 105 रुपये प्रति लीटर है और सीएनजी की कीमत 74 रुपये प्रति किलोग्राम है तो कैलकुलेशन के मुताबिक, पेट्रोल बाइक के मुकाबले सीएनजी बाइक से हर महीने आपकी 2356 रुपये की बचत होगी।

Image Source : FILE

बजाज ऑटो के सेविंग कैलकुलेटर के मुताबिक, हर रोज 94 रुपये की बचत होगी और साल में 28,272 रुपये की बच होगी। यानी सीएनजी बाइक आपके खूब पैसे बचाएगी।

Image Source : FILE

Next : 2000 रुपये महीने में बचाकर 5 लाख जमा करें, यहां जानें फॉर्मूला