SBI-BoB-HDFC Bank से ₹11,00,000 पर्सनल लोन 5 साल के लिए लें तो कितनी बनेगी EMI? किसका लोन है सस्ता

SBI-BoB-HDFC Bank से ₹11,00,000 पर्सनल लोन 5 साल के लिए लें तो कितनी बनेगी EMI? किसका लोन है सस्ता

Image Source : FILE

एसबीआई 11.45% की शुरुआती ब्याज दर पर पर्सनल लोन ऑफर कर रहा है। इस आधार पर कैलकुलेशन के मुताबिक, अगर आप एसबीआई से ₹11,00,000 का पर्सनल लोन 5 साल के लिए लेते हैं तो आपकी मंथली ईएमआई ₹24,164 बनेगी। लोन पर आप ₹3,49,856 सिर्फ ब्याज चुकाएंगे।

Image Source : FILE

बैंक ऑफ बड़ौदा 11.40% की शुरुआती दर पर पर्सनल लोन मिल रहा है। कैलकुलेशन करें तो ₹11,00,000 का पर्सनल लोन 5 साल के लिए लेते हैं तो आपकी मंथली ईएमआई ₹24,137 बनेगी। लोन के बदले ₹3,48,201 आपको ब्याज चुकाना होगा।

Image Source : FILE

एचडीएफसी बैंक 10.75% की शुरुआती ब्याज दर पर पर्सनल लोन दे रहा है। कैलकुलेट करने पर देखें तो ₹11,00,000 का पर्सनल लोन 5 साल के लिए लेते हैं तो आपकी मंथली ईएमआई ₹23,780 बनेगी। लोन के बदले ₹3,26,785 सिर्फ ब्याज चुकाना होगा।

Image Source : FILE

इस लोन के बदले लोन अमाउंट और ब्याज मिलाकर एसबीआई को आखिर में कुल ₹14,49,856, बैंक ऑफ बड़ौदा को ₹14,48,201 और एचडीएफसी बैंक को ₹14,26,785 लौटाने होंगे।

Image Source : FILE

यहां ध्यान रहे, कोई भी बैंक किसी भी तरह का लोन शुरुआती ब्याज दर उन कस्टमर्स को ऑफर करता है जिनका सिबिल स्कोर काफी शानदार रहता है। यह 800 के आसपास रहना चाहिए।

Image Source : FILE

Next : 5 साल पहले ₹100000 का Gold खरीदे होते तो आज उसकी वैल्यू कितनी होती?