SBI से 1 साल के लिये लें 1,00,000 रुपये का पर्सनल लोन तो कितने की बनेगी EMI, कितना चुकाएंगे ब्याज?

SBI से 1 साल के लिये लें 1,00,000 रुपये का पर्सनल लोन तो कितने की बनेगी EMI, कितना चुकाएंगे ब्याज?

Image Source : file

एसबीआई ग्राहकों को पर्सनल लोन पर फेस्टिव ऑफर्स दे रहा है। 31 जनवरी 2025 तक यहां कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं ली जा रही है।

Image Source : file

एसबीआई पर्सनल लोन पर 11.45 पर्सेंट से 14.60 पर्सेंट तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है।

Image Source : file

अगर आप एसबीआई से 11.45% रेट पर 1 साल के लिए 1 लाख का पर्सनल लोन लेते हैं, तो मंथली ईएमआई 8,859 रुपये की बनेगी। यहां आप कुल ब्याज 6,310 रुपये चुकाएंगे।

Image Source : file

यह लोन आप 2 साल के लिये लेते हैं, तो ईएमआई 4,682 रुपये महीने की बनेगी। यहां कुल ब्याज 12,361 रुपये का बनेगा।

Image Source : file

यह लोन आप 3 साल के लिये लेते हैं, तो मंथली ईएमआई 3,295 रुपये की बनेगी। यहां आप कुल ब्याज 18,628 रुपये चुकाएंगे।

Image Source : file

Next : 1 तोला सोना कितने ग्राम वजन के बराबर होता है? आज कितनी पडे़गी कीमत