HDFC Bank पर्सनल लोन पर न्यूनतम 10.85% ब्याज दर ऑफर कर रहा है।
Image Source : file एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन पर ₹ 6,500 तक+GST प्रोसेसिंग फीस के रूप में लेता है।
Image Source : file अगर आप एचडीएफसी बैंक से 5 साल के लिए 10 लाख रुपये का पर्सनल लोन 10.85% रेट पर लेते हैं तो मंथली ईएमआई 21,668 रुपये की बनेगी।
Image Source : file अगर आपके पास पहले से कोई दूसरे लोन नहीं है, तो यह लोन लेने के लिए आपकी न्यूनतम सैलरी 43,336 रुपये होनी चाहिए।
Image Source : file अगर आप पहले से पुराने लोन्स की ईएमआई भर रहे हैं, तो उन लोन्स को बंद करा दें। इससे आपको यह नया लोन मिल जाएगा।
Image Source : file Next : ट्रेन में ऑनलाइन बुक कराया था एक से ज्यादा वेटिंग टिकट, कन्फर्म हुआ सिर्फ एक, बाकी सफर कर सकेंगे क्या?