पेनी स्टॉक वे स्टॉक हैं जिनका कारोबार कम कीमत और क्वांटिटी पर किया जाता है। आमतौर पर यह 10 रुपये से कम कीमत के होते हैं।
Image Source : FILE पेनी स्टॉक बेहद अस्थिर होते हैं, बावजूद इनमें शानदार बेनिफिट पैदा करने की क्षमता होती है। कम समय में तेजी से डेवलप होने की क्षमता है।
Image Source : FILE लंबी अवधि के निवेश से कई गुना पूंजी बढ़ सकती है। कभी-कभी, कुछ सालों में पेनी स्टॉक बढ़ता है और वह मिड-कैप स्टॉक बन जाता है।
Image Source : FILE कई अच्छे बिज़नेस पेनी के लिए ट्रेड करते हैं। उनके पास इनोवेटिव प्रोडक्ट या सर्विसेज़ हो सकते हैं।
Image Source : FILE बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर कारोबार के लिए उपलब्ध कुल स्टॉक का लगभग 4.3% हिस्सा 2 रुपये से नीचे के पेनी स्टॉक का है।
Image Source : FILE Next : NPS में अब चंद मिनट में करें निवेश, SBI ने शुरू की यह खास सर्विस