Paytm ने निकाला निवेशकों का दिवाला, 14 दिन में 2,60,00,00,00,000 रुपये का हुआ नुकसान

Paytm ने निकाला निवेशकों का दिवाला, 14 दिन में 2,60,00,00,00,000 रुपये का हुआ नुकसान

Image Source : file

पेटीएम के शेयर में आईबीआई द्वारा 31 जनवरी को पेटीएम पेमेंट बैंक पर रोक के बाद से गिरावट देखने को मिल रही है।

Image Source : file

पिछले एक महीने में शेयर करीब 51 प्रतिशत फिसलकर 342 रुपये पर आ गया है।

Image Source : file

तब से शेयर में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। बुधवार को भी शेयर 10 प्रतिशत गिर गया।

Image Source : file

गिरावट के कारण कंपनी का मार्केट कैप 21,820 करोड़ रुपये पर आ गया है।

Image Source : file

एक फरवरी को कंपनी का मार्केट कैप करीब 47,000 करोड़ के करीब था।

Image Source : file

पेटीएम पेमेंट बैंक पर रोक के कारण कंपनी के शेयर का प्राइस लक्ष्य भी ब्रोकरेज की ओर से घटा दिया गया है।

Image Source : file

Next : SIP में निवेश कर 10 करोड़ जुटाने में कितना लगेगा वक्त?