कुछ खास जरूरतमंद लोगों को ट्रेन के किराए में 75 फीसदी तक की छूट दी जाती है, अगर वह बीमार है।
Image Source : File कैंसर के मरीज और उनके साथ जा रहे एक अटेंडेंट को किराए में छूट मिलती है
Image Source : File थैलेसीमिया के मरीज और उनके साथ यात्रा कर रहे अटेंडेंट को छूट मिलती है।
Image Source : File टीबी के मरीज और उनके साथ जा रहे एक अटेंडेंट को सेकंड, स्लीपर और फर्स्ट क्लास में छूट मिलती है।
Image Source : File इलाज या चेकअप के लिए जा रहे एड्स के मरीजों को सेकंड क्लास में 50 फीसदी की छूट दी जाती है।
Image Source : File एनीमिया के मरीजों को स्लीपर, एसी चेयर कार, एसी-3 टियर और एसी-2 टियर में 50 फीसदी की छूट मिलती है।
Image Source : File कुष्ठ रोगियों को भी किराए में छूट मिलती है, ऐसे मरीजों को सेकेंड, स्लीपर और फर्स्ट क्लास में 75 फीसदी की छूट दी जाती है।
Image Source : File Next : कोई देश विकसित देश कब बनता है? मोदी जी का सपना है ये