18 साल से ज्यादा उम्र 36 पेज वाले फ्रेश और सामान्य पासपोर्ट के लिए 1500 रुपये फीस है। 60 पेज के लिए इन्हीं क्राइटेरिया के साथ 2000 रुपये फीस है।
Image Source : FILE 18 साल से ज्यादा उम्र 36 पेज वाले फ्रेश और तत्काल पासपोर्ट के लिए 3500 रुपये फीस चुकाना होता है, जबकि इसी आधार 60 पेज वाले पासपोर्ट के लिए 4000 रुपये फीस है।
Image Source : FILE अगर आपका पासपोर्ट एक्सपायर हो गया है तो 18 साल से ज्यादा उम्र 36 पेज वाले फ्रेश पासपोर्ट के लिए 1500 रुपये, जबकि 60 पेज के लिए 2000 रुपये लगते हैं।
Image Source : FILE लेकिन अगर आपका पासपोर्ट एक्सपायर नहीं हुआ था और खो गया या डैमैज हो गया तो 18 साल से ज्यादा उम्र 36 पेज वाले रीइश्यू पासपोर्ट के लिए 5500 रुपये देने होंगे।
Image Source : FILE अगर आपका बच्चा 15 साल से कम उम्र का है तो 36 पेज वाले फ्रेश और सामान्य पासपोर्ट के लिए 1500 रुपये लगते हैं। लेकिन एक्सपायर न हुआ हो और खो जाए या डैमेज हो जाए तो 3000 रुपये लगेंगे। तत्काल में तब 5000 रुपये लगेंगे।
Image Source : FILE Next : सबसे सस्ता पर्सनल लोन चाहिए, जानें कौन बैंक दे रहा