PAN 2.0: क्या नया पैन कार्ड सभी के लिए बनवाना जरूरी?

PAN 2.0: क्या नया पैन कार्ड सभी के लिए बनवाना जरूरी?

Image Source : File

केंद्र सरकार ने PAN 2.0 की घोषणा की है। इसके तहत सरकार पुराने पैन कार्ड की जगह नए पैन कार्ड लाने जा रही है।

Image Source : File

इसके बाद काफी लोगों के दिमाग में सवाल है कि पुराने पैन कार्ड का क्या होगा? क्या सभी को नए पैन कार्ड के लिए अप्लाई करना होगा?

Image Source : File

अगर आपके भी ये सवाल हैं तो हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी दे रहे हैं।

Image Source : File

PAN 2.O के आने से आपका पुराना पैन कार्ड भी मान्य रहेगा। आप अपने पुराने पैन कार्ड को पहले की तरह ही इस्तेमाल कर पाएंगे।

Image Source : File

हां, आप अपनी इच्छा अनुसार नया क्यूआर कोड वाला पैन कार्ड ले सकते हैं। इसके लिए आपको अप्लाई करना होगा।

Image Source : File

ई-पैन मुफ्त में आपके ई-मेल आईडी पर भेज जाएगा। लेकिन फिजिकल पैन के लिए आपको 50 रुपये खर्च करने होंगे।

Image Source : File

पैन 2.0 में सभी संस्थाओं के लिए ‘पैन डेटा वॉल्ट सिस्टम' अनिवार्य होगा। इससे फर्जीवाड़ा रोकने में मदद मिलेगी।

Image Source : File

Next : PF से पैसा निकालने का पूरा प्रॉसेस यहां जानें